शानदार तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार,बाजार का मार्केट कैप फिर 300 लाख करोड़ रुपये के पार

शानदार तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार,बाजार का मार्केट कैप फिर 300 लाख करोड़ रुपये के पार
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। ऑटो, एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर्स के शेयरों की खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है। लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में रिलायंस के शेयर में खरीदारी हुई। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 273 अंकों के उछाल के साथ 65,617 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83 अंकों के उछाल के साथ 19,439 अंकों पर बंद हुआ है।

सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, एनर्जी इंफ्रा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में शानदार खऱीदारी देखने को मिली है। जबकि बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स मे मुनाफावसूली देखने को मिली है। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स के शेयरों में जबरदस्त खऱीदारी तेजी देखी गई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ और 11 गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी के 50 शेयरों मे 35 शेयर तेजी के साथ और 15 गिरकर बंद हुए।

चढ़ने-गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार में सन फार्मा 2.48 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.77 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.63 फीसदी, नेस्ले 1.56 फीसदी, आईटीसी 1.53 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि बजाज फाइनैंस .123 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.11 फीसदी, एचसीएल टेक 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

निवेशकों की संपत्ति मे तेज उछाल
आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स के मार्केट कैप में 1.72 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है। बीएसई मर्केट कैप फिर से 300 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा और आखिरकार 301.32 लाख करोड़ रुपये पर सेटल हुआ है जो सोमवार को 299.60 लाख करोड़ रुपये था।

इसे भी पढ़े   बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ ही दिया 'खेला होबे' का नारा,जल्दी चुनाव का किया दावा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *