महापौर ने निगम का ‘‘स्मार्ट काशी एप’’ का किया शुभारंभ
– जलकल अधिकारी एवं कर्मचारियों की ली क्लास
वाराणसी (जनवार्ता)। सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेन्शन सेन्टर में महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा ‘‘काशी एप’’ की लाचिंग मंगलवार को की गई। जिसमें ऑनलाइन लाइसेन्स सुविधा के साथ नागरिकों के लिये लगभग 29 प्रकार की नगरीय सुविधायें काशी एप में माध्यम से प्रदान की जाएगी। जिसमें महापौर ने नगर निगम का ‘‘स्मार्ट काशी एप’’ की लांचिंग की एवं इस एप में निगम से सम्बन्धित 29 सुविधाओं को सम्मिलित किया गया है। कोई भी व्यक्ति अपने फोन से गुगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकता है और 29 प्रकार के लाइसेन्स जमा करने की सुविधायें आनलाईन एप के माध्यम से जमा कर सकता है। जिसमें नगर के सभी अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, डेन्टल क्लिनिक, होटल, लाज, धर्मशाला, नावों का कर सहित कई प्रकार के लाइसेन्स जमा किया जा सकता है। जिसके लिए निगम कार्यालय आने की आवश्यकता नही होगी। वही,अतिरिक्त सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश, सड़क निर्माण इत्यादि के बारे में एप के माध्यम से उस स्थल का फोटो खिंचकर एप पर डाला जा सकता है। जो तत्काल सम्बन्धित अधिकारी के पास पहुॅच जायेगा। जिसे समयान्तर्गत निस्तारित करना होगा। यह मोबाईल एप एच0डी0एफ0सी0 बैंक के सहयोग से तैयार किया गया है। नागरिकों एवं शहर के बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिये तथा शहर के बारे में जानकारी दी गयी है। इस दौरान महापौर ने कहा की बदलते भारत में तकनीकी क्षेत्र की महत्ता बहुत बढ़ी है, जिसमें निगम भी जनता के सहयोग के लिये तकनीकी क्षेत्रों का इस्तेमाल कर रहा है और आम नागरिकों से अपील की है कि निगम द्वारा दी जा रही तकनीकी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें।
उन्होंने जलकल विभाग को टारगेट करते हुए जमकर फटकार भी लगाई। बताया की लोग कई-कई हफ्ते सीवरओवर फ्लो की समस्या सहित अन्य समस्या से जूझ रहें है और विभाग है की सोया पड़ा है। ऐसा क्यों करते है। अपने कामों को श्रद्धा भाव से करें ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके। महापौर ने कुछ अपनी आपबीती बताते हुए उदाहरण दिया की ज़ब कोई मंत्री या फिर बड़ा नेता जलकल विभाग को शिकायत से अवगत कराता है तब जाकर विभाग काम करता है। उसके पहले क्यों नहीं विभाग काम करता। विभाग को सोच बदलना होगा और अपनी कार्य प्रणाली में भी बदलाव लाना होगा। वही,लॉन्चिंग के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने एप के बारे में विस्तृत से जानकारी दी एवं उसके फायदे के बारे बताया गया। कार्यक्रम का संचालन एस0एड0एफ0सी0 बैंक के मनीष टंडन ने किया।इस अवसर पर भा.ज.पा. महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन एवं समस्त जोनल अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं स्वास्थ्य निरीक्षक, जलकल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहें।