मेरी टी-शर्ट पर सवाल असली मुद्दा नहीं, बल्कि मजदूर और बच्चों का बिना कपड़ों के घूमना बड़ा मुद्दा- राहुल गांधी

मेरी टी-शर्ट पर सवाल असली मुद्दा नहीं, बल्कि मजदूर और बच्चों का बिना कपड़ों के घूमना बड़ा मुद्दा- राहुल गांधी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंची। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बागपत में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, मैं (भारत जोड़ो) यात्रा में टी-शर्ट पहनकर चलता हूं। यात्रा में मेरे साथ गरीब किसान मजदूरों के कई बच्चे फटे कपड़े पहनकर चलते हैं। लेकिन मीडिया यह नहीं पूछता कि सर्दी के मौसम में गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे बिना स्वेटर/जैकेट के क्यों चल रहे हैं?

उन्होंने आगे कहा कि मेरी टी-शर्ट पर सवाल असली मुद्दा नहीं है, बल्कि भारत के बच्चे, किसान और मजदूरों का सर्दियों में बिना गर्म कपड़ों के घूमना असली मुद्दा है।

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के बागपत से शुरू हुई थी। 9 दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार को दिल्ली से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा दोपहर करीब एक बजे लोनी बार्डर होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई थी। लोनी बार्डर से पुश्ता चौकी तक पहुंची पैदल यात्रा बागपत के मवीकलां रवाना हो गई थी। बुधवार सुबह करीब सवा 6 बजे यात्रा मवीकलां से फिर शुरू हुई थी।

जो सत्य के साथ है, उसे कुछ नहीं हो सकता: Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी ने लोनी बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके भाई ने देश को जोड़ने की शुरुआत की है। लोग पूछते हैं कि आपके भाई टी शर्ट में चलते हैं, उन्हें ठंड नहीं लगती, उनकी सुरक्षा की चिंता नहीं होती। मैं कहती हूं कि जो सत्य के साथ है, उसे कुछ नहीं हो सकता है।

इसे भी पढ़े   BJP की ओर से वाराणसी से गुजरात में चुनाव लड़वाने की तैयारी

भाई राहुल गांधी पर गर्व
प्रियंका गांधी ने कहा था कि तीन हजार किमी चलकर यात्रा यहां पहुंची है। सबसे ज्यादा गर्व मुझे मेरे बड़े भाई पर है। इन्हें रोकने के लिए सरकार ने सत्ता का पूरा जोर लगा दिया, एजेंसियां लगाई गईं, साजिश की गईं लेकिन ये डरे नहीं। अदाणी-अंबानी ने नेता-मीडिया खरीद लिए लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए। नफरत की राजनीति खत्म करके रोजगार, अर्थव्यवस्था मजबूत करने और महंगाई कम करने की बात करनी है। एकजुट होकर सरकार से ये मांग करनी है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *