पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति पर पहले कराया जानलेवा हमला,दवा के ओवरडोज से ले ली जान

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति पर पहले कराया जानलेवा हमला,दवा के ओवरडोज से ले ली जान
ख़बर को शेयर करे

कानपुर। कानपुर में ऋषभ तिवारी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने दावा किया है कि ऋषभ की पत्नी सपना ने ही प्रॉपर्टी हड़पने के लिए ऋषभ की हत्या की थी। सपना ने पहले अपने प्रेमी और उसके साथी से पति पर हमला करवाया। जानलेवा हमले से जब ऋषभ बच गया तो दवाइयों का ओवर डोज़ देकर उसको खुद ही मार डाला।

सचेंडी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसका खुलासा भी कर दिया है। कल्याणपुर के शिवली रोड पर ऋषभ तिवारी पत्नी सपना के साथ रहता था,ऋषभ के माता पिता का निधन पहले ही हो चुका है।

27 नवंबर को जब वह अपने दोस्त मनीष के साथ स्कूटी से चकरपुर गांव में एक शादी समारोह में शिरकत करने गया था। तो लौटते वक्त चकरपुर गांव के पास उस पर अचानक जानलेवा हमला हुआ। घायल ऋषभ को स्वरूप नगर में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालत सुधरने पर 1 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 3 दिसंबर को अचानक ऋषभ की हालत बिगड़ी और उसको हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ था। सपना का प्रेम प्रसंग कृष्णा नगर निवासी राजू गुप्ता से चल रहा है। ऋषभ के नाम पर कई प्रॉपर्टी है जिसे इन दोनों ने हड़पने के लिए साजिश रची थी। साजिश के तहत राजू ने अपने साथी के साथ मिलकर 27 नवंबर को जानलेवा हमला कराया। ऋषभ हमले में घायल हुआ लेकिन उसकी जान बच गई। जिसके बाद सपना ऋषभ को दवाइयों का ओवर डोज़ देती रही। इस वजह से उसकी तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़े   D- वंश, M- धन की ठगी, K- कट्टा पंचायत... जेपी नड्डा ने बताया DMK का 'मतलब'

सर्विलांस टीम ने जब तहकीकात की तो घटनास्थल पर संदिग्ध नंबर सक्रिय मिले जो राजू और सीटू के थे। जब राजू के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल देखी गई तो पता चला कि सपना से उसकी काफी बातचीत होती है। इसी से शक गहरा गया। सभी के मोबाइल कब्जे में लिए गए तीनों ने आपस में हत्या से संबंधित बातचीत की हुई थी। हमले के बाद राजू ने सपना को मैसेज भेजा था कि काम हो गया। बाद में सपना ने बताया कि वह जिंदा बच गया है, जब वह दवाइयां दे रही थी तो भी वह राजू को बताती थी। इसी से वारदात का राजफाश हुआ।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पुलिस ने फिलहाल ऋषभ के शव का पोस्टमार्टम कराया है, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इसलिए डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित किया है, क्योंकि पहले उस पर हमला हुआ था। लिहाजा पुलिस गंभीरता से जांच कर रही थी। सर्विलांस से सुराग लगा तब आरोपियों को उठाया गया। इसके बाद आरोपी वारदात कबूलते रहे। पुलिस की मानें तो सपना ने पूछताछ में बताया कि वह क्राइम सीरियल देखा करती थी। किसी क्राइम सीरियल में उसने देखा था कि दवाइयों के ओवरडोज देने से शख्स को मारा जा सकता है। जिसको हत्या साबित करना पुलिस के लिए चुनौती बन जाता है।

इसलिए उसने पहले अपने ससुर को ओवरडोज देकर मारा और जब वह पकड़ी नहीं गई तो अपने पति ऋषभ को भी दवाइयों का ओवरडोज देकर मार डाला। ऋषभ के पिता की 4 महीने पहले जबकि उसकी मां की काफी पहले मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी के 'काला जादू' बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- जनता के मुद्दों पर देना होगा जवाब

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *