Homeराज्य की खबरेंरात में प्लेटफॉर्म पर प्रसव दर्द से कराह रही थी महिला,जवानों की...

रात में प्लेटफॉर्म पर प्रसव दर्द से कराह रही थी महिला,जवानों की मदद से महिला ने बच्चे को दिया जन्म

चंदौली। पीडीडीयू जंक्शन पर शुक्रवार की रात प्लेटफार्म संख्या दो पर एक अकेली महिला दर्द से कराह रही थी। वहां मौजूद स्वास्थ्य निरीक्षक ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को दी। लोको अस्पताल से पहुंची महिला चिकित्सक ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। जिसके बाद आरपीएफ जवानो के सहयोग से प्लेटफार्मर पर ही महिला का सुरक्षक्षित प्रसव हुआ और महिला ने स्वस्थ्य बेटे को जन्म दिया। महिला और बच्चे को पीडीडीयू नगर के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर रात दस बजे 25 वर्षीय महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। अकेली महिला को दर्द से कराहते देख यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। डिप्टी एसएस की सूचना पर रेलवे लोको मण्डलीय अस्पताल से डॉ. स्वाति रानी चिकित्सकर्मियों के साथ पहुंची। स्टेशन पर तैनात स्वस्थ्य निरीक्षक अक्षय कुमार,आरपीएफ मेरी सहेली की टीम पहुंच गई। प्लेटफार्म पर ही महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए महिला और बच्चे को राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं।

इसे भी पढ़े   बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img