नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कम्प

नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कम्प
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। केराकत थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत महुवारी मथुरापुर में शुक्रवार प्रातः नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार प्रातः ग्राम पंचायत महुवारी मथुरापुर से मई संपर्क मार्ग पर चौराहे से महज कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे झाड़ियों में नवजात शिशु का एक शव पड़ा दिखाई दिया। प्रातः शौच के लिए जाते ग्रामीणों की नजर नजर जब इस पर पड़ी तो चर्चा का बाजार गर्म हो गया। आस-पास खबर लगते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी और इस प्रकार की घटना पर ग्रामीणों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए दुख प्रकट किया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार की अन्य घटनाएं पहले भी इस क्षेत्र में घटित हो चुकी हैं परंतु जिम्मेदार लोगों का ध्यान इस तरफ कभी नहीं हुआ। गांव के ही संजय कुमार, भोदई आदि ने थानागद्दी चौकी पर सूचना दी। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में लग गई। इस प्रकार से नवजात शिशु के शव के मिलने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन का हरियाणा तक फैला हैं अरबों के कारोबार,STF ने बनाई सूचि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *