टमाटर की आसमान छूती कीमतों से मिलेगी बड़ी राहत,केंद्र सरकार ने शुक्रवार से सस्ती कीमतों पर बेचने का लिया फैसला
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोगों के महंगे टमाटर से बड़ी राहत मिलने वाली है। टमाटर की कीमतों में लगी आग के मद्देनजर केंद्र सरकार ने रियायती दरों पर दिल्ली एनसीआर में टमाटर बेचने का फैसला किया है। सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार से रियायती दरों पर दिल्ली एनसीआर के उपभोक्ताओं को टमाटर बेचा जाएगा. खुदरा बाजार में टमाटर का भाव 150 से 200 रुपए प्रति किलों में बिक रहा है।
डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का फैसला किया है और टमाटर की कीमतों पर नकेल कसने के लिए बड़े उपभोग वाले डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स पर वितरित किए जाएंगे। दिल्ली-एनसीआर में उपभोक्ताओं को डिस्काउंट कीमतों पर टमाटर वितरित की जाएगी। नेफेड इऩ राज्यों के मंडी से टमाटर की खरीदारी करेगी।
उपभोक्ता मामलों के विभाग ने नेफेड और एनसीसीएफ को फौरन आंध्र प्रदेश,कर्नाटक और महाराष्ट्र के मंडियों से टमाटर खरीदने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक महीने में जिन जगहों पर सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ी हैं वहां वितरित करने के लिए कहा गया है। इसी हफ्ते शुक्रवार 14 जुलाई, 2023 से रिटेल आउटलेट्स के जरिए डिस्काउंट कीमतों पर उपभोक्ताओं को टमाटर बेचा जाएगा।
सस्ती कीमतों पर टमाटर बेचे वाले सेंटर्स की पहचान इस आधार पर की गई है कि बीते एक महीने पूरे देश के औसत मूल्य से कहां सबसे ज्यादा कीमतों पर टमाटर बिक रहा है। ऐसे जगहों पर टमाटर बेचा जाएगा जहां उसी खपत सबसे ज्यादा है।
टमाटर का उत्पादन देश के सभी राज्यों में होता है। दक्षिण और पश्चिमी भारत में सबसे ज्यादा करीब 56 से 58 फीसदी टमाटर का उत्पादन होता है। सरकार ने बताया कि टमाटर की सप्लाई में दिक्कतों, विपरीत मौसम के वजहों से फसल को नुकसान हुआ है जिसके चलते टमाटर की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। सरकार को उम्मीद है कि नासिक से नए फसल के आने के साथ मध्य प्रदेश से भी नए फसल की आने की उम्मीद है जिसके बाद टमाटर की कीमतों में नरमी आ सकती है।