वाराणसी एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, जांच में ये चीजें मिलीं
वाराणसी (जनवार्ता)। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर पार्किंग क्षेत्र में बने पोर्टिको में लावारिस बैग मिलने की सूचना पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न गई। सूचना पर तत्काल मौके पर क्यूआरटी दस्ता के साथ सीआईएसएफ का बम डिस्पोजल दस्ता पहुंचा गया। बम डिस्पोजल दस्ता के द्वारा लावारिस बैग की गहनता से जांच पड़ताल करने पर किसी विस्फोटक सामग्री की पुष्टि नहीं हुई। लावारिस बैग में जांच के उपरांत बैग में एक लैपटाप लगभग एक लाख रुपये नगद और कपड़े रखा मिला। सीआईएसफ अधिकारियों द्वारा मिले लावारिस बैग को एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर के पास सुरक्षित रखवा दिया गया।
सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि हमें दोपहर में सूचना मिली की पार्किंग पोर्टिको क्षेत्र में लावारिस बैग ट्राली पर रखा हुआ है। जिसकी सूचना पर तत्काल की क्यू आरटी दस्ता के साथ बम डिस्पोजल की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया। बैग में आपत्तिजनक वस्तु होने की पुष्टि नहीं हुई। जल्दबाजी में भूलवश विमान यात्री छोड़ ट्रॉली पर रखे बैग को छोड़कर चला गया है। बैग को टर्मिनल मैनेजर के पास सुरक्षित रखा गया है।