चोरों ने विद्यालय में कई हजार की चोरी को दिया अंजाम
चन्दौली (जनवार्ता)। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव के पास स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार को दरवाजा तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए मूल्य के सामान उड़ा दिए। सोमवार को सुबह विद्यालय पहुंचने पर अध्यापकों को इस मामले की जानकारी हुई वहीं सूचना पर पहुंची सैयदराजा पुलिस जांच में जुटी है। बताते चलें कि मानिकपुर रोड के पास नेशनल हाईवे 2 के किनारे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय नौबतपुर में चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसमें रखी हुई लगभग 25 हजार रुपए के समान पार कर दिए जब विद्यालय की प्रबंधक सुबह विद्यालय पहुंची तो विद्यालय के मुख्य कार्यालय का ताला लगा था लेकिन दरवाजा टूटा हुआ था जब अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था शनिवार को मंगाई गई दर्जनों नई कुर्सियां भी गायब थीं। वही कार्यालय में पड़े कई दस्तावेज भी क्षतिग्रस्त किए गए थे। घटनाक्रम की सूचना विद्यालय प्रबंधन ने सैयदराजा पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई। इस बाबत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला पांडे ने बताया कि शनिवार को ही विद्यालय में एक दर्जन नई कुर्सियां मंगाई गई थी विद्यालय में लगे लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर चोरी हुई है। हालही में नई मंगाई गई कुर्सियों के सेट, थर्मल स्कैनर मी० खेलकूद का ड्रेस, प्रयोगार्थ थर्मोमीटर, ध्वजारोहण की रस्सी, एक दर्जन नल की टोटी, फुटबॉल वॉलीबॉल सहित कक्षाओं की चाबी भी अपने साथ चुरा ले गए इतना ही नहीं चोरों ने विज्ञान किट गणित किट हार्पिक हैंड वॉश फिनायल चुराए और विद्यालय के अभिलेखों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने यह भीबताया कि विद्यालय में कई बार चोर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। थाना अध्यक्ष सतनारायण मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं चोरी की इस घटना से शिक्षक परिवार काफी भयभीत हैं।