चौकियां धाम के सामूहिक विवाह में 21 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

चौकियां धाम के सामूहिक विवाह में 21 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां शीतला जन कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट के बैनर तले मुख्य आयोजनकर्ता आशीष माली ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। समारोह में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 21 नवदम्पत्ति जोड़े अग्नि को साक्षी मानकर 7 फेरे लेने के साथ सात वचन जीवन सम्बन्ध निभाने का वादा करके दाम्पत्य जीवन के सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के पहले माता रानी के चित्र पर मुख्य अतिथि महन्त विवेकानन्द पंडा शीतला चौकियां धाम मन्दिर सहित कमला प्रसाद मिश्रा, विशिष्ट अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डा शकुंतला यादव, जय प्रकाश सिंह, अंकुर पाठक, समाजसेवी सूरज सेठ, अमर जौहरी, बच्चा जायसवाल ने माता रानी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान 5 वर्षीय एक्टर गुनगुन ने ‘ओ बाबुल प्यारे’ गीत की शानदार प्रस्तुति करके सबको भाव—विभोर कर दिया। वहीं दूसरी प्रदुम्म डांस व काशी डांस के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। विवाह समारोह के दौरान एक ही मंच पर मौजूद 21 नवदम्पत्ति जोड़ों के सिंदूरदान के बाद आयोजनकर्ता आशीष माली समेत पण्डाल में मौजूद सभी की आंखे नम हो गईं। भीगी पलकों से आशीष माली ने सभी बहनों को विदा किया। बारात में सभी वधु को पायल, बिछिया, सोने के नथ और वर को कलाई घड़ी समेत गृहस्थ कार्य संबंधित काफी सामग्री दी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष किन्नर पायल, नेहा सेठ, समा रिजवी, सुजीत मौर्य, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, जेपी यादव, अंकुर पाठक, अवधेश सरोज, पिंटू विश्वकर्मा, मन्नू साहू, समाजसेवी अमरदेव श्रीमाली (बबलू), अजय विश्वकर्मा, अमित माली, तीतू यादव, बिल्ला सोनकर, सिद्दू मोदनवाल, विवेक मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता ने किया। अन्त में आयोजक आशीष माली ने समस्त अतिथियों एवं सहयोगियों को माता रानी का स्मृति चित्र भेंट स्वरुप देकर सम्मानित करते हुये आभार भी जताया।

इसे भी पढ़े   दिल्ली के साकेत में खुला देश का दूसरा एप्पल रिटेल स्टोर

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *