दो लड़की,बिहार-यूपी की हाई प्रोफाइल युवतियों की ये कहानी आपको हैरान कर देगी

दो लड़की,बिहार-यूपी की हाई प्रोफाइल युवतियों की ये कहानी आपको हैरान कर देगी
ख़बर को शेयर करे

मुजफ्फरपुर। बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने दो हाई प्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवतियों के पास से लाखों रुपये के गहने बरामद किए हैं। दोनों पर आरोप है कि शादी के बाद घर से दुल्हन और अन्य महिला के गहने लेकर फरार हो गई थी और मुजफ्फरपुर में होटल में रह रही थी। फिलहाल पुलस दोनों युवतियों से पूछताछ कर रही है। दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित ढाका नगर परिषद के चैनपुर ढाका निवासी जनार्दन साह के पुत्र कन्हैया की शादी थी। आरोप है कि दोनों शादी के बाद घर से दुल्हन और एक अन्य महिला का गहने चुरा कर फरार हो गई। दोनों युवतियों को ढाका थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर स्थित एक होटल के कमरा नंबर 202 से गिरफ्तार किया है।

दोनों को पास मिले चोरी के गहने
मोतिहारी पुलिस ने दोनों के पास से एक बैग बरामद किया है। बैग से चोरी के गहने भी बरामद किए गए हैं। हालांकि, एक जोड़ा झुमका और दो अंगूठी अब भी बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस को शक है कि युवतियों ने उसे बेच दिया है। दोनों ही युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी इनोवा कार सहित ढाका ले आई। विशेष पूछताछ के बाद वहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया। गिरफ्तार युवतियों में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के धनगढ़ा निवासी शिखा दुबे और मुजफ्फरपुर निवासी जाह्नवी सिंह शामिल हैं। बताया गया कि जाह्नवी ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांधीनगर स्थित एक किराये के मकान में रहती थी। वह मूल रूप से मधुबनी जिले की रहने वाली है।

इसे भी पढ़े   अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर JPC जांच होनी चाहिए या नहीं? विपक्षी नेताओं के अलग-अलग विचार

सदर थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि ढाका पुलिस रेड करने आई थी। उसे सहयोग कर दोनों युवती को गिरफ्तार कर वहां भेजा गया है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को उक्त होटल परिसर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, जिस इनोवा गाड़ी को आरोपित युवतियां अपने दादा की बता रही थी,वह पटना से भाड़े पर लेकर 14 दिसंबर को ढाका पहुंची थी। उस दिन से वह अपने साथ रखी थी। मामले की सूचना पर पटना टूर ट्रैवल्स वाले ढाका पहुंच कर अपनी गाड़ी छुड़ा ले गए।

AIIMS की स्टूडेंट बनकर की दोस्ती
बताया गया कि खुद को एम्स में पढ़ने वाली एमबीबीएस की छात्रा बता कर युवतियां 5 दिनों तक पूरे परिवार के लोगों झांसे में रखी हुई थी। लोगों ने इस दौरान उसकी खूब खातिरदारी भी की। कन्हैया के घर वालों ने दोनों युवतियों के रहने के लिए वहां होटल में कमरा ले रखा था। लेकिन, दोनों अपने मंसूबे को अंजाम देने के लिए होटल के बदले घर में ही रही। जब तक अधिक गेस्ट थे, तब तक दोनों सबसे घुलती-मिलती रही। 18 दिसंबर को 10-12 रिश्तेदार चले गए, तो दोनों गहने लेकर निकल गई। किसी को इसकी भनक नहीं थी। कन्हैया भी साथ मोतिहारी तक गया था।

कन्हैया की युवतियों से हुई थी दोस्ती
कन्हैया को 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान उसकी मुलाकात जाह्नवी सिंह से मोतिहारी में हुई थी। बाद में उसने उसे शिखा दुबे से मिलवाया। जाह्नवी और शिखा ने उसे अपने प्रभाव में ले लिया था। कन्हैया उसे ऊंची पहुंच वाली महिला समझ दोस्ती कर ली थी। और दोनों को अपनी शादी में बुलाया था। घटना के बाद कन्हैया खुद मुजफ्फरपुर पहुंच होटल परिसर में युवतियों के बैग आदि की तलाशी करवायी।

इसे भी पढ़े   सीसीटीवी की निगरानी में दी जाएंगी दवाएं, फर्जीवाड़ा रोकने को लेकर डिप्‍टी सीएम ने दिए निर्देश

लगा चोरी का पता
18 दिसंबर को दुल्हन परीक्षा देने चली गई थी। उसने अपना हार उतार कर घर के पर्स में रख दिया। लौटने के बाद अगले दिन हार पर्स में नहीं था। इसके बाद खोजबीन शुरू हुई। इस बीच बड़ी बहू ने अपने बैग में रखे जेवर देखे, तो सारे गहने गायब थे। इसके बाद कन्हैया ढाका थाने पहुंचा। पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर मुजफ्फरपुर पहुंच होटल से दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *