बोली स्मृति ईरानी,अल्पसंख्यक नहीं,अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीति करने वाले खतरे में हैं

बोली स्मृति ईरानी,अल्पसंख्यक नहीं,अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीति करने वाले खतरे में हैं
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से बात करते हुए कहा-देश में अल्पसंख्यक खतरे में नहीं हैं,अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीति करने वाले खतरे में हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा- एक भारतीय अपने ही देश में अल्पसंख्यक नहीं हो सकता। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी का हिस्सा हूं जो इस धारणा को दूर करती है।

उन्होंने कहा- क्या अल्पसंख्यक शब्द केवल मुस्लिम समुदाय को शामिल करने के लिए है? अन्य समुदायों के बारे में क्या? कांग्रेस, यह जानने के बाद भी कि संविधान के अनुसार धर्म आधारित राजनीति की अनुमति नहीं है,ऐसा करना जारी रखा।

कांग्रेस ने संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया-ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि कानून के तहत सभी भारतीय समान हों। एक फेक नेरेटिव सेट किया जा रहा है कि मुसलमानों को अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। कांग्रेस का इरादा संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करना और समुदाय के बीच भय पैदा करना था।

रिपब्‍लिक समिट के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्‍य अतिथि शामिल होंगे। पीएम मोदी Time Of Transformation थीम पर आयोजित समिट को संबोधित करेंगे। शाम करीब 8 बजे पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचने का समय निर्धारित है। पीएम मोदी इस साल के समिट “टाइम ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन” की थीम पर अपने विचार रखेंगे। यह समिट शासन, राजनीति, आध्यात्मिक, अर्थव्यवस्था, नीति, बिजनेस, ग्लोबल की बड़ी और प्रभावशाली व्यक्तित्व का गवाह बन रहा है। ‘टाइम ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन’ का थीम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र के विजन और दृढ़ संकल्प के अनुरूप है।” रिपब्लिक समिट 2023 के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, तीनों सेना प्रमुख के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर, वंदे भारत ट्रेन के जनक कहे जाने वाले सुधांशु मणि, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, हॉकी स्टार खिलाड़ी रानी रामपाल, चंद्रबाबू नायडू जैसी दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़े   मुरादाबाद में बर्थ डे पार्टी से लौट रहे युवकों पर देशी बम से हमला,तमंचे से भी की फायरिंग

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *