गंगा नदी के गहरे पानी में!…डूब रहे भाई को बचाने में,दो भाइयों की हुई दर्दनाक मौत
गाजीपुर। सैदपुर थानाक्षेत्र के औड़िहार स्थित बाराहरूप घाट पर गंगा में नहा रहे अपने भाई को बचाने में उसके रिश्ते में भाई लगने वाले 2 युवक डूब गए। शोर मचाने पर वहां जुटे लोगों ने डूब चुके दोनों युवकों को बाहर निकाला और सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजन रोते बिलखते हुए दोनों शवों को लेकर घर चले गए। बाद में पुलिस के कहने पर शव को थाने लेकर आए, जहां एक का शव पोस्टमार्टम को गया और दूसरे के शव का पंचनामा करके शव को लेकर परिजन चले गए। नगर के बूढ़ेनाथ महादेव रोड निवासी पूर्व अमीन राजनाथ के घर पर उनका नाती वाराणसी के फुलवरिया निवासी आदर्श कुमार पिंकू 24 पुत्र बबलू कुछ दिनों पूर्व छुट्टियों में आया था। राजनाथ के घर में ही खानपुर के रामपुर घोघवां निवासी दीपक कुमार 28 पुत्र नंदलाल व उसके चचेरे भाई गोलू 25 पुत्र संतलाल की बुआ का घर था। बुधवार को वो अपनी मौसी के लड़के आजमगढ़ के देवगांव स्थित चेवार गांव निवासी प्रिंस कुमार 20 पुत्र दिनेश आदि के साथ औड़िहार के बाराह रूप घाट पर मौजूद अपनी जमीन को देखने व वहां लगे हुए गेट को पेंट करने गए थे। काम पूरा करने के बाद वो गर्मी के चलते नहाने के लिए घाट पर चले गए। इस बीच वहां घाट पर गहराई का अंदाजा न मिल पाने के चलते गोलू गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। ये देख सभी उसे बचाने को आगे बढ़े और गोलू को तो बचा लिया लेकिन दीपक और आदर्श नदी में ही डूब गए। ये देख वहां मौजूद लोगों ने मशक्कत के बाद दोनों को निकाला और सैदपुर सीएचसी लाये, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों की चीख पुकार से पूरा अस्पताल परिसर दहल गया। इसके बाद दोनों के परिजन शवों को लेकर अपने-अपने घर चले गए। इधर सूचना पाकर पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों से सम्पर्क किया तो वो शवों को लेकर थाने आए। जहां एक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं दूसरे के शव को परिजनों की मांग पर पंचनामा करके सौंप दिया गया। घटना के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक आदर्श अपने मां-बाप का इकलौती संतान था। वहीं दीपक दो भाईयों व एक बहन में छोटा था। अभिषेक सहाय समाजसेवी अपने टीम के साथ शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।