नीरव मोदी को ब्रिटेन की अदालत से झटका,भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ की गई अपील हारा
नई दिल्ली। भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को ब्रिटेन की अदालत से झटका लगा है। ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने नीरव मोदी की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ की अपील को ठुकरा दिया है। नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी के मामले 2018 में भारत से भाग गया था। उसने ये तर्क दिया है कि अगर उसे प्रत्यर्पित किया जाता है तो वो आत्महत्या कर सकता है। नीरव मोदी इस समय लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में है। अब उसके पास ब्रिटेन में कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है।