वाराणसी में जुटेंगे देश भर के बिल्डर

वाराणसी में जुटेंगे देश भर के बिल्डर

क्रेडाई पूर्वांचल आयोजित करेगा कार्यक्रम

वाराणसी(जनवार्ता)।आज पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन (क्रेडाई पूर्वांचल) की  बैठक होटल ताज गंगेश में संपन्न हुई । इसमें शहर के विकास,ऑनलाइन मैप सबमिशन में आ रही समस्याओ तथा कार्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। क्रेडाई इंडिया द्वारा बड़े पैमाने पर पूरे देश के बिल्डरों का एक आयोजन वाराणसी शहर में कराने पर विचार हुआ, शीघ्र ही इसकी तारीख की घोषणा क्रेडाई इंडिया द्वारा किया जाएगा, जिसमें पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन होस्ट होने के कारण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मौके पर संरक्षक अनुज डीडवानिया, संरक्षक गोविंद केजरीवाल, संरक्षक सर्वेश अग्रवाल, अध्यक्ष – आकाशदीप,उपाध्यक्ष द्वय अनूप दुबे, जितेंद्र सिंह, महामंत्री – जितेंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष – प्रशांत केजरीवाल समेत संगठन के राम गोपाल सिंह, संतोष राणा, अनमोल सेठ, वीके मालू, ओमप्रकाश ओझा सहित कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम शुरू होते ही प्रशांत केजरीवाल को क्रेडाई यूथ विंग नॉर्थ का महासचिव बनाए जाने पर करतल ध्वनि के साथ बधाई दिया गया।

इसे भी पढ़े   नवजात शिशु की मौत का कारण बना हिट बेब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *