गंगा का जलस्तर चेतावनी के पार, वाराणसी में बाढ़ से 26 गांव और 21 मोहल्ले प्रभावित
•2737 लोग राहत शिविरों में, प्रशासन ने शुरू की राहत और बचाव कार्यवाही
वाराणसी(जनवार्ता)। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए शनिवार शाम 8 बजे 71.19 मीटर पर पहुंच गया है, जो चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर को पार कर चुका है और खतरे के निशान 71.26 मीटर के बेहद करीब है। जलस्तर में 3 सेमी प्रति घंटा की वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बाढ़ से जनपद की सदर तहसील के 26 गांव और शहर के 21 वार्ड/मोहल्ले प्रभावित हैं। प्रभावित गांवों में रामपुर ढाब, रामचंदीपुर, मुस्तफाबाद, छीतौना, जाल्हूपुर, अम्बा, शिवदसा, गोबरहा सहित कुल 26 गांवों में कृषि क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। 977 किसान प्रभावित हुए हैं, और 298.63 हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो चुकी है।
शहरी क्षेत्र में सलारपुर, सरैया, नक्खी घाट, कोनिया, दानियालपुर, अस्सी, डोमरी सहित 21 मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। कुल 1062 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जिनमें से 573 परिवार 18 सक्रिय राहत शिविरों में रह रहे हैं, जबकि 489 परिवार अन्य सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। कुल विस्थापित जनसंख्या 4733 बताई जा रही है।