गोल्ड मेडलिस्ट ममता पाल को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

गोल्ड मेडलिस्ट ममता पाल को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

(जनवार्ता) वाराणसी। अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ममता पाल का शनिवार को वाराणसी आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। प्रथम बार स्वदेश लौटने पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्वयं बढ़ैनी गांव पहुंचकर ममता पाल को माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

rajeshswari

सम्मान समारोह का आयोजन अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव उदय प्रताप प्रधान के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ममता पाल की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, “ममता ने अमेरिका में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव, जिले और देश का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नारी शक्ति’ के सपनों को उन्होंने साकार किया है। ऐसी कर्मठ महिलाओं के लिए सरकार हरसंभव सहयोग को तत्पर है।

इससे पूर्व ममता पाल के वाराणसी पहुंचने पर कैंट रेलवे स्टेशन से उनके समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे और ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच एक लंबा काफिला रोहनिया, मोहनसराय, मातलदेई होते हुए उनके पैतृक गांव बढ़ैनी खुर्द पहुंचा। रास्तेभर जनसमूह ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।

गांव पहुंचने पर ममता ने सर्वप्रथम अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के चरण छूकर आशीर्वाद लिया।

समारोह में प्रमुख रूप से रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव, कोच डॉ. आर.के. पाल, तथा परिजन प्यारेलाल, निर्भय पाल, हीरा पाल, संतोष पाल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   मोटरसाइकिल से गिरने से पिता की मौत,बेटा घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *