भांजी की शादी में मामा की नाचते-नाचते चली गई जान,CCTV में कैद हुआ मौत

भांजी की शादी में मामा की नाचते-नाचते चली गई जान,CCTV में कैद हुआ मौत
ख़बर को शेयर करे

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में शादी का जश्न मातम में बदल गया। जयमाल के वक्‍त दुल्‍हन के मामा नाचते-नाचते गिरे और उनकी मौत हो गई। मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जांच में पता चला है कि मृतक को हार्ट अटैक आया था। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम दिलीप राउजकर है और वो भिलाई स्टील प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे। दिलीप के दोस्‍त केशव जांबुलकर ने बताया कि 4 मई को वो भांजी की शादी में गए थे। वो भांजी की शादी को लेकर काफी खुश थे।

रात 12 बजे के करीब दिलीप और उनके रिश्तेदार स्टेज में दूल्हा दुल्हन के साथ डांस करने लगे। इसी बीच उनके सीने में दर्द हुआ, लेकिन उन्होंने दर्द को नजरंदाज कर दिया और थोड़ी देर में उन्हें अटैक आया और नाचते नाचते स्टेज में वे गिर गए। आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में पता चला कि दिलीप की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। दिलीप की मौत के बाद शादी वाले घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। दिलीप की दो बेटियां हैं और अब उनके सिर से पिता का साया उठ चुका है।

जानिए डॉक्‍टरों ने क्‍या कहा
52 वर्षीय असिस्टेंट मैनेजर दिलीप मंच पर जमकर थिरक रहे थे। उनका जोशीला अंदाज लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा था ऐसे में अचानक ही उनके ऊपर कार्डियक अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई। बालोद जिले के नरसिंह मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर तारेश रावटे ने बताया कि शरीर को ज्यादा ब्लड की आवश्यकता तो हार्ट ज्यादा तेजी से कार्य करता है एवम धमनियों में अधिक वसा के जमाव के कारण हार्ट को ब्लड की सप्लाई नहीं हो पाती।

इसे भी पढ़े   हर रोज हो रहे करीब 38 करोड़ डिजिटल पेमेंट,अकेले यूपीआई की 78 फीसदी हिस्सेदारी

लगातार तनाव एवं ब्लड प्रेशर भी इसका कारण है समय समय पर शारीरिक जांच जैसे लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी, कार्डियो ग्राफी,जैसे जांच करवाना चाहिए हमें कम वसायुक्त भोजन करना चाहिए नियमित योगाभ्यास हम करना चाहिए शराब सिगरेट और रात में जागने जैसी चीजों को इग्नोर करना चाहिए साथ ही समय-समय पर समसामयिक जांच भी कराते रहना चाहिए।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *