अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा,महिला शिक्षक समेत दो घायल
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के पिपराइच इलाके के समस्तपुर मुड़िला चौराहे पर बृहस्पतिवार दोपहर ढाई बजे एक अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गया। हादसे में प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका समेत दो लोग चोटिल हो गए। वहीं, दुकान के पास खड़ी चार बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, बरगदहीं से पिपराइच की तरफ जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर राजेंद्र सिंह के मकान में घुस गई। मकान में चिउराडीह निवासी संतराज गुप्ता की शृंगार की दुकान है। उनकी पत्नी सुनीता इसे चलाती हैं। इसी के बगल में मनीष इलेक्ट्रिक के नाम से दुकान है।
दोनों दुकान संचालक दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। ट्रक ने दुकान में घुसने के दौरान सड़क के किनारे खड़ी ग्राम घोड़ादेउर निवासी राधेश्याम, मुड़ीला निवासी शशिपाल सिंह, नियामतपुर के विश्वजीत गौंड और अमवां निवासी शिवशंकर सिंह की बाइक को चपेट में ले लिया।
हादसे में निजी स्कूल की शिक्षक व सिरसियां निवासी ओमप्रकाश मोदनवाल की पुत्री निधि (22) और चौराहे पर सब्जी की दुकान लगाने वाली बदामी देवी (65) पत्नी राधेश्याम निवासी सोहसा घायल हो गईं। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में चालक ने अपना नाम परशुराम निवासी कुंडली पट्टी भागलपुर थाना खड्डा कुशीनगर बताया है।