नाले में फंसी गाय को राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी ने बचाया
पुलिस की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
वाराणसी (जनवार्ता) : जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया पुलिस चौकी के पास पुराने पुल के निकट नदी किनारे एक गाय नाले में फंस गई थी। ठंड और कीचड़ के कारण गाय की हालत गंभीर हो रही थी। सरैया चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल विजय कुमार सरोज ने इसकी सूचना तुरंत राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी की टीम को दी।


सूचना मिलते ही जिलाध्यक्ष जहीर बाबा के नेतृत्व में वाहिनी की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गाय को नाले से सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद सचल पशु चिकित्सा दस्ते की मदद से गाय का उपचार कराया गया तथा उसे गौशाला में शिफ्ट कर अलाव की व्यवस्था की गई ताकि ठंड से उसकी रक्षा हो सके।

इस मानवीय और नेक कार्य के लिए पुलिस कर्मियों तथा स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष जहीर बाबा और उनकी टीम की भरपूर प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि ऐसे प्रयास गौ माता की सेवा और संरक्षण की सच्ची मिसाल हैं।

