साकेत नगर पार्क में चला स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण
वाराणसी (जनवार्ता) : साकेत नगर पार्क नंबर एक में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सीआरपीएफ 95वीं बटालियन, सृजन सामाजिक विकास न्यास, नगर निगम, और मालवीय शिक्षा निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, और जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित छात्रों, युवाओं, और सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्यों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए पौधारोपण किया। विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ 95वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बाला पुरकर ने काशी की जनता से इस तरह के नेक कार्यों में सहभागिता का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पर्यावरणविद अनिल कुमार सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, और जल संरक्षण की शपथ दिलाई, साथ ही पौधारोपण करवाया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी सुधीर सिंह, ललित बहादुर सिंह, पार्षद प्रतिनिधि राजीव पटेल, सीआरपीएफ के एस.के. पांडे, प्रवीण सिंह, और भारी संख्या में जवान शामिल रहे। मालवीय शिक्षा निकेतन के छात्रों और धर्मेंद्र पटेल ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
यह आयोजन स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।