गाजीपुर : सनबीम स्कूल में 10वीं के छात्र की हत्या
तीन घायल
गाजीपुर (जनवार्ता)। सदर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम पब्लिक स्कूल में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात में 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा (मोहम्मदाबाद निवासी) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में तीन अन्य छात्र घायल हो गए, जिनका इलाज गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, आदित्य वर्मा और 9वीं कक्षा के छात्र साहिल रावत के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को स्कूल में दोनों के बीच फिर झड़प हो गई। आरोप है कि इस दौरान साहिल ने चाकू से आदित्य पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए 9वीं के दो अन्य छात्र नमन और अभिनव भी चाकूबाजी में घायल हो गए। हमले में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल सहित दो अन्य घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना से स्कूल और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है। घटना के कारणों और परिस्थितियों की जांच जारी है।