12 वर्षीय शौर्य सिंह ने चंडीगढ़ क्रिकेट हॉस्टल में बनाई जगह

12 वर्षीय शौर्य सिंह ने चंडीगढ़ क्रिकेट हॉस्टल में बनाई जगह

वाराणसी (जनवार्ता)। खेल जगत के लिए गर्व का क्षण है कि अमरा खैरा, चितईपुर निवासी 12 वर्षीय क्रिकेट प्रतिभा शौर्य सिंह का चयन प्रतिष्ठित चंडीगढ़ क्रिकेट हॉस्टल में हुआ है। अपनी धारदार बल्लेबाज़ी और ऑलराउंड खेल से उन्होंने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और यह उपलब्धि हासिल की।

शौर्य लंबे समय से बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में अभ्यास कर रहे हैं। उनके पिता धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बेटे के जुनून को देखते हुए घर पर ही एक क्रिकेट पिच तैयार कर दी, जहाँ कोच अरुण कुमार उन्हें नियमित प्रशिक्षण देते हैं। साथ ही, समय-समय पर डॉ. वैभव राय (सहायक निदेशक) के मार्गदर्शन ने उनके खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बेटे की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपने बेटे के इस मुकाम तक पहुँचने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभारी हूँ। खासकर डॉ. वैभव राय का, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा ने शौर्य के खेल में गज़ब का निखार लाया है।”

हाल ही के मैचों में शौर्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई, जिससे यह साबित हुआ कि उनमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चमकने की पूरी क्षमता है।

चयन के बाद शौर्य ने भावुक होकर कहा, “यह मेरे क्रिकेट करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। मैं अपने कोच, मेंटर, पिता, परिवार और टीम का आभारी हूँ, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मुझ पर विश्वास रखा।”

हॉस्टल प्रबंधन को विश्वास है कि शौर्य आने वाले वर्षों में बड़े मंचों पर दमखम दिखाकर देश का नाम रोशन करेंगे।

इसे भी पढ़े   बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण,उमस और गर्मी से चार बच्चे हुए बेहोश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *