मिर्जामुराद से 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण, आरोपी पर पहले भी लग चुका है आरोप
वाराणसी (जनवार्ता)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से शुक्रवार को 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले का युवक रौनक अली उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। परिवार का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी ने उनकी बेटी को घर से भगाया था, लेकिन तब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसे बरामद कर लिया था।
घटना दोबारा होने से परिजन गहरी दहशत और चिंता में हैं। पीड़िता के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी बेटी को सुरक्षित बरामद किया जाए।
थाना प्रभारी मिर्जामुराद ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। आरोपी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं, पीड़ित परिवार अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।