20 लीटर अवैध शराब और 4 कुंतल लहन जब्त, दो महिलाएं गिरफ्तार

20 लीटर अवैध शराब और 4 कुंतल लहन जब्त, दो महिलाएं गिरफ्तार

चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र में परानापुर कंजड़बस्ती में मंगलवार शाम को एक बड़ी अवैध शराब निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया गया। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आबकारी विभाग के सहयोग से छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की।कार्रवाई के दौरान 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब और चार कुंतल लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी जब्त किए गए
छापेमारी के दौरान अवैध शराब निर्माण में संलिप्त दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाया जा सके। वहीं थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के व्यवसाय के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और किसी को भी इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा है कि इससे इलाके में हो रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। मामले की और जांच जारी है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   13 हजार विद्यार्थियों को मिलीं उपाधियां
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *