21वां शतचंडी महायज्ञ सैनिकों को समर्पित
सैनिकों को समर्पित, भव्य कलश यात्रा के साथ मंडप प्रवेश
वाराणसी (जनवार्ता) । काशी सेवा शोध समिति के तत्वावधान में भिखारीपुर डीएलडब्लू स्थित चवनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 21वां शतचंडी महायज्ञ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। यह आयोजन 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा और देश के रणबांकुरे सैनिकों को समर्पित है।
काशी सेवा शोध समिति के राष्ट्रीय सचिव व काशी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. टी.पी. सिंह ने बताया कि विगत 20 वर्षों से यह आयोजन निरंतर हो रहा है। इस बार यज्ञ की शुरुआत वैदिक मंत्रों और विधि-विधान के साथ मंडप प्रवेश से हुई। भिखारीपुर तिराहे से निकली भव्य कलश यात्रा में बटुक, स्थानीय महिलाएं और पुरुष भारी संख्या में शामिल हुए। यात्रा यज्ञ मंडप में प्रवेश के साथ संपन्न हुई।
डॉ. सिंह ने बताया कि नौ दिनों तक प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा और शाम 7 बजे आरती की जाएगी। सैनिकों का सम्मान, कन्या पूजन और कन्यादान भी समिति द्वारा आयोजित किया जाएगा। यज्ञ की पूर्णाहुति 2 अक्टूबर को भंडारे और महाप्रसाद वितरण के साथ होगी।
आयोजन विद्वान पंडित चंद्रमौली उपाध्याय के सानिध्य में आचार्य पंडित सत्येंद्र मिश्रा के नेतृत्व में शुरू हुआ। इस अवसर पर भिखारीपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह, काशी विद्यापीठ ब्लॉक के पूर्व उप प्रमुख अशोक सिंह, ओंकार सिंह, प्रमोद सिंह एडवोकेट, अनिल सिंह, वंदना, डॉ. हर्षिता राय, रीमा सिंह, रीता देवी, अवधेश पटेल सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।