वाराणसी पब्लिक स्कूल में हैंडबॉल के 24 खिलाड़ी व कोच सम्मानित

वाराणसी पब्लिक स्कूल में हैंडबॉल के 24 खिलाड़ी व कोच सम्मानित

मिला हैंडबॉल गौरव सम्मान

वाराणसी (जनवार्ता)।लोहता के केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में हैंडबॉल गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न जिलों से आए उन हैंडबॉल खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।

rajeshswari

समारोह के मुख्य अतिथि वीडीए सदस्य अंबरीश सिंह भोला तथा विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. भुवन चंद्र कापरी रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों एवं कोचों को सम्मान पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय हैंडबॉल की उभरती एवं स्थापित प्रतिभाओं की उपलब्धियां चर्चा का केंद्र रहीं। हाल के राष्ट्रीय, फेडरेशन और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर हैंडबॉल को नई पहचान दिलाने की सराहना की गई।

इस अवसर पर श्यामा हैंडबॉल एकेडमी की 12 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 24 खिलाड़ी एवं कोच सम्मानित किए गए। महिला और पुरुष दोनों वर्गों के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई।

समारोह में महिला हैंडबॉल टीम के अंतरराष्ट्रीय कोच मोहम्मद तौहीद को आईएचएफ डी-लाइसेंस प्राप्त करने पर विशेष सम्मान दिया गया। वहीं एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के काउंसिल मेंबर बनाए जाने पर डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय को बधाई दी गई।

कार्यक्रम का आयोजन एस.एन. पांडेय स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट ट्रस्ट द्वारा उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संरक्षण में किया गया।

इसे भी पढ़े   वाराणसी पुलिस ने गंगा आरती करने वाली संस्थाओं पर कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *