स्वर्वेद महामंदिर में 25-26 को  25,000 कुंडीय महायज्ञ

स्वर्वेद महामंदिर में 25-26 को  25,000 कुंडीय महायज्ञ

जुटेंगे डेढ़ लाख श्रद्धालु, पुलिस ने की पुख्ता तैयारी

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । स्वर्वेद महामंदिर धाम, मुड़ली उमरहां (चौबेपुर) में 25 और 26 नवंबर को “समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव”, विहंगम योग संत समाज का 102वां वार्षिकोत्सव तथा 25,000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन होगा। देश-विदेश से करीब सवा लाख से डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक इंतजाम कर लिए हैं।

रविवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा ने स्वयं कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। यज्ञकुंड क्षेत्र, प्रवचन पंडाल, पार्किंग स्थल, प्रवेश-निकास द्वार और मुख्य मार्गों का जायजा लिया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

पूरे आयोजन क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांटा गया है। हर सेक्टर में सेक्टर प्रभारी, पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी, सादी वर्दी की टीमें तथा क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात रहेगी। प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग और कतार व्यवस्था के साथ डीएफएमडी व हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से हर व्यक्ति की चेकिंग अनिवार्य होगी। चोरी-छिनैती रोकने के लिए सादे लिबास में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और दिव्यांगजनों के लिए अलग प्राथमिकता मार्ग, विश्राम स्थल और सहायता डेस्क बनाए गए हैं। खोया-पाया केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा कैंप और एम्बुलेंस की सुविधा भी हर समय उपलब्ध रहेगी।

सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव फीड केंद्रीय कंट्रोल रूम में 24 घंटे मॉनिटर की जाएगी। ड्रोन से भीड़ की गति और किसी भी असामान्य स्थिति पर पैनी नजर रखी जाएगी।

इसे भी पढ़े   सीएम योगी ने रिपब्लिक भारत और एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्‍वामी को बधाई दी

यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए बसों, कारों और दोपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग बड़े पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। पार्किंग से पंडाल तक सूचना बोर्ड, साइनेज और स्वयंसेवकों की मदद से श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन मिलेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग और लिंक रोड पर डायवर्जन प्लान लागू होगा, ट्रैफिक मार्शल और रिकवरी वाहन तैनात रहेंगे। सड़क किनारे किसी भी तरह का अतिक्रमण या अवैध पार्किंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

25,000 यज्ञकुंड होने के कारण आग की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। निरीक्षण के दौरान यज्ञ स्थल पर बिछाई गई सूखी पुआल को तत्काल हटाने के आदेश दिए गए। इसके स्थान पर अग्निरोधी सामग्री का इस्तेमाल होगा। फायर टेंडर, पानी के टैंकर, फायर बॉल और अन्य अग्निशमन उपकरण मौके पर मौजूद रहेंगे। आपात स्थिति में त्वरित निकासी के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार रखा गया है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर साइबर सेल की नजर रहेगी और ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।

वाराणसी पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया है कि यह विशाल धार्मिक आयोजन पूरी तरह सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण रहेगा। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि निर्धारित मार्ग और पार्किंग का पालन करें तथा किसी भी समस्या के लिए निकटतम पुलिसकर्मी या हेल्प डेस्क से संपर्क करें।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *