भदोही : मुठभेड़ में 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

भदोही : मुठभेड़ में 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

भदोही (जनवार्ता): भदोही पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार तड़के सेवापुर पावर हाउस के पास मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये के इनामी बदमाश किशन उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग के दौरान की गई। गिरफ्तार बदमाश 13 जुलाई को इंदिरा मिल के पास हुई लूट और हत्या के मामले में वांछित था, जिसके खिलाफ भदोही थाने में मुकदमा दर्ज था।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि किशन उर्फ कृष्णा से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि 13 जुलाई को यह बदमाश एक महिला के साथ ई-रिक्शा में सवार था और मौका पाकर उसकी चेन छीनकर फरार हो गया था। इस घटना में हत्या का मामला भी जुड़ा हुआ है। पुलिस ने छीनी गई चेन को बरामद करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

एसपी मांगलिक ने आगे बताया कि यह गिरफ्तारी भदोही पुलिस की अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता है। बदमाश के खिलाफ अन्य आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए भी पूछताछ जारी है। पुलिस और SOG की टीमें क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चला रही हैं ताकि कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

इसे भी पढ़े   चोलापुर: नहाते समय गहरे पानी में डूबा युवक, एनडीआरएफ कर रही तलाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *