वाराणसी पब्लिक स्कूल का 25वां स्थापना दिवस
“स्पंदन – सिल्वर थ्रेड्स ऑफ वीपीएस” का आयोजन

वाराणसी (जनवार्ता)।वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर ने अपनी 25 वर्ष की सफल शैक्षणिक यात्रा का भव्य वार्षिकोत्सव “स्पंदन – सिल्वर थ्रेड्स ऑफ VPS” बड़े उत्साह के साथ मनाया। शाम 4 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय गणमान्यों की भारी उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि अम्बरीश सिंह भोला ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और विद्यालय की 25 वर्ष की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों को संस्था की संस्कारवान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण बताया।
कार्यक्रम में छात्रों ने क्लासिकल, फोक और मॉडर्न नृत्य, संगीत, नाटक और थीम-आधारित प्रस्तुतियाँ दीं। विशेष आकर्षण रहा ‘25 वर्षों की यात्रा’ पर आधारित मंचन, जिसमें विद्यालय की प्रगति और उपलब्धियों को प्रभावी रूप से दर्शाया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर अमित पांडे ने शिक्षा को व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बताते हुए विद्यार्थियों को लगन और सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश दिया। प्राचार्या सपना माने ने उत्सव को विद्यालय के मूल्यों, मेहनत और प्रतिभा का प्रतिबिंब बताया।
अभिभावकों की उत्साही भागीदारी और शिक्षकों का सहयोग पूरे कार्यक्रम की सफलता का आधार बना।
समारोह के अंत में विद्यालय परिवार ने आगामी वर्षों में और उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने का संकल्प लिया।

