कपड़ा दुकान से 3.5 क्विंटल अवैध पटाखे बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। दीपावली से पहले अवैध पटाखों पर नकेल कसते हुए भेलूपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दशमी क्षेत्र स्थित एक कपड़ा दुकान पर छापा मारकर अंदर बने कमरे से करीब 3.5 क्विंटल पटाखे बरामद किए। इन्हें आठ बोरों में भरकर छिपाया गया था, जिनकी कीमत लगभग 5 से 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ने तलाशी शुरू की तो अंदर के कमरे में भारी मात्रा में पटाखे देखकर टीम भी हैरान रह गई। तकरीबन एक घंटे तक तलाशी अभियान चला।
एसीपी भेलूपुर ने बताया किदुकान मालिक संजय गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसीपी गौरव कुमार ने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस पटाखों का भंडारण और बिक्री दंडनीय अपराध है तथा इससे जन सुरक्षा को गंभीर खतरा होता है। पुलिस ने दुकान को सील कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया है।