एसटीएफ : अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

एसटीएफ : अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

10 पिस्टल व 15 मैगजीन बरामद

वाराणसी (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 सदस्यों को गिरफ्तारी फरीदपुर रिंग रोड अंडरपास के नीचे, थाना सारनाथ, वाराणसी मेंमंगलवार को की । अभियुक्तों के कब्जे से 10 अवैध पिस्टल (32 बोर), 15 मैगजीन, 3 मोबाइल फोन और 1700 रुपये नकद बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रशांत राय उर्फ जीतू (चन्दनी कुण्डेसर, थाना मोहम्मदाबाद, गाजीपुर), राहुल ठाकुर (गंगौली, थाना सेमरी, बक्सर, बिहार) और मुकुन्द प्रधान (हुत्सेपुर कोठियां, थाना नोनहरा, गाजीपुर) के रूप में हुई है।

एसटीएफ को लंबे समय से पूर्वांचल में सक्रिय हथियार तस्करी गिरोह की सूचना मिल रही थी। निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि प्रशांत राय, एक दबंग अपराधी, मध्य प्रदेश के खंडवा के कुख्यात तस्कर विष्णु सरदार से 20-25 हजार रुपये में पिस्टल खरीदकर गाजीपुर और बिहार के सीमावर्ती जिलों में 40-50 हजार रुपये में बेचता था। वह अपने साथियों राहुल ठाकुर और मुकुन्द प्रधान के जरिए हथियार मंगवाता था, जिन्हें प्रति डील 4-5 हजार रुपये मिलते थे।

प्रशांत राय का आपराधिक इतिहास रहा है और उसका संपर्क गाजीपुर के मलीकपुरा के तस्कर सुभाष पासी से हुआ, जिसके जरिए उसने हथियार तस्करी शुरू की। बाद में अखण्ड राय और अन्य तस्करों के माध्यम से उसकी पहुंच विष्णु सरदार तक हो गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सारनाथ में मुकदमा संख्या 452/2025, धारा 111(1) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़े   कोचिंग से लौट रहे छात्र को अगवाकर पीटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *