धूमधाम से मनाया गया अपना दल (कमेरावादी) का 31वां स्थापना दिवस
वाराणसी (जनवार्ता) । अपना दल (कमेरावादी) का 31वां स्थापना दिवस मंगलवार को लोहता में जोरदार उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं अधिवक्ता अभिषेक सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे कार्यकर्ताओं में नया जोश का संचार हुआ।


अभिषेक सिंह ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा, “मैं पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा से प्रभावित होकर संगठन से जुड़ा हूं। मेरा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और समान अधिकार पहुंचाना है।” उनकी एंट्री से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई।
इस मौके पर अभिषेक सिंह के साथ विपिन सिंह, विवेक सिंह, अविनाश पांडेय, प्रदीप मिश्रा, सदानंद राय, इरफान और सबलू समेत 200 से अधिक लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उपस्थित रही।

