वाराणसी: मिर्जामुराद में कबाड़ी दुकान से चोरी के 4 कटे इंजन बरामद, मालिक गिरफ्तार

वाराणसी: मिर्जामुराद में कबाड़ी दुकान से चोरी के 4 कटे इंजन बरामद, मालिक गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) ।  मिर्जामुराद पुलिस ने मंगलवार को कबाड़ का कारोबार करने वाले मोहम्मद अली को चोरी की गई गाड़ियों के कटे हुए इंजनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर रखौना अंडरपास के पास स्थित मोहम्मद अली की कबाड़ दुकान पर छापेमारी की गई।

rajeshswari

दुकान की तलाशी में 4 चोरी के कटे हुए इंजन बरामद हुए, जिनमें 2 टाटा गाड़ी के, 1 ऑटो का और 1 अन्य चारपहिया वाहन का इंजन शामिल है। ये सभी इंजन चोरी की गई गाड़ियों से निकाले गए थे, जिन्हें अभियुक्त ने काटकर बेचने के इरादे से दुकान में छुपाकर रखा था।

पुलिस के अनुसार, मोहम्मद अली (पुत्र स्व. अब्दुल अजीज, निवासी ग्राम मेहंदीगंज, थाना मिर्जामुराद, उम्र करीब 40 वर्ष) ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पुरानी और चोरी की गाड़ियों को काटकर स्क्रैप के रूप में बेचने का काम करता था। उसके पास चोरी की गाड़ियों के इंजन रखे हुए थे।

इस मामले में थाना मिर्जामुराद में मुकदमा नंबर 344/2025 धारा 317(2)(5) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं।

पुलिस आयुक्त गोमती ज़ोन ने इस कार्रवाई को सराहते हुए कहा कि वाहन चोरी और कटिंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

इसे भी पढ़े   Durga Puja 2023: काजू,किसमिस,बादाम इन खास चीजों से तैयार हुई मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *