हरहुआ पीएचसी पर सुरक्षित मातृत्व दिवस में 49 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, एक  जिला अस्पताल रेफर

हरहुआ पीएचसी पर सुरक्षित मातृत्व दिवस में 49 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, एक  जिला अस्पताल रेफर

वाराणसी (जनवार्ता)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ में मंगलवार को आयोजित सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम में कुल 49 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें से 4 महिलाएं हाई-रिस्क श्रेणी में पाई गईं तथा एक गर्भवती महिला को आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। कार्यक्रम में कुल 540 आवश्यक जांचें पूरी की गईं।

rajeshswari

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 9 तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का बीपी, शुगर, एचआईवी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जरूरी जांचें की जाती हैं तथा मुफ्त अल्ट्रासाउंड सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।

कार्यक्रम में डॉ. नंदआसरे, डॉ. मनु चतुर्वेदी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक बसंत लाल श्रीवास्तव, अपर शोध अधिकारी श्रीनाथ यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता, बीसीपीएम संगीता कुमारी, स्टाफ नर्स अंजना सिंह, संजू कुमारी, रोजमेरी बोथा, फार्मासिस्ट विद्या प्रकाश दुबे एवं राकेश कुमार, लैब टेक्नीशियन लक्ष्मीनारायण, सूरज सिंह पटेल, कार्यालय सहायक पंकज कुमार सिंह, सीएचओ नेहा पटेल एवं नेहा झा, एएनएम सुचिता सिंह, इंद्रकला, देवस्मिता, सुनीता कुमारी, भानुमति तथा समस्त आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी और वार्ड बॉय सेवालाल का सक्रिय सहयोग रहा।

इस नियमित आयोजन से क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को समय पर उच्च जोखिम की पहचान और उचित चिकित्सा सुविधा मिल रही है।

इसे भी पढ़े   8वें वेतन आयोग की मांग को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *