अग्निवीर सेना भर्ती रैली में 624 अभ्यर्थी दौड़ में सफल
वाराणसी (जनवार्ता)। छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में शुक्रवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत सोल्जर जीडी (जनरल ड्यूटी) पद के लिए बलिया और चंदौली जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह अनुशासित, पारदर्शी और निष्पक्ष वातावरण में आयोजित की गई।


बरेली एआरओ (आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस) के भर्ती निदेशक कर्नल मानस महापात्रा के नेतृत्व और निर्देशन में यह रैली संपन्न हुई। स्टेडियम परिसर में सुबह से ही अभ्यर्थियों की भारी भीड़ और उत्साह देखते ही बन रहा था।
आज कुल 1217 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 979 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। निर्धारित दौड़ में 624 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। सफल अभ्यर्थी आगे की चरणबद्ध भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।
अगली भर्ती रैली 15 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें देवरिया जिले के सलेमपुर और रुद्रपुर तथा गाजीपुर जिले के जमानिया, कासिमाबाद और सेवराई तहसील के कुल 1233 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

