देवरिया-गाज़ीपुर के 651 अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती में सफल
वाराणसी (जनवार्ता)। छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में 8 नवंबर से जारी अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत शनिवार को देवरिया और गाज़ीपुर जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई। सुबह से स्टेडियम परिसर में अभ्यर्थियों की लंबी कतारें और उत्साह देखते ही बन रहा था।

शनिवार को कुल 1233 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें देवरिया के 430 और गाज़ीपुर के 803 अभ्यर्थी शामिल थे। इनमें से 996 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। निर्धारित दौड़ पूरी करने के बाद 651 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।
भर्ती प्रक्रिया का संचालन बरेली एआरओ के भर्ती निदेशक कर्नल मानस महापात्रा के नेतृत्व में हुआ। उनके मार्गदर्शन में पूरी प्रक्रिया अनुशासित, पारदर्शी और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हुई। मैदान में तैनात भर्ती दल, सुरक्षा टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखा। अभ्यर्थियों में चयन को लेकर पूरे दिन उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल रहा। सैन्य अधिकारी दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते नजर आए।
आगामी 16 नवंबर को गाज़ीपुर जिले की जखनियां, सैदपुर और मोहम्मदाबाद तहसीलों के कुल 1260 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी। भर्ती निदेशालय ने सभी अभ्यर्थियों से समय पर उपस्थित होने और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

