विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे फर्जी कंपनी और 2 कॉल सेंटर सीज, अंतर्राज्जीय गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे फर्जी कंपनी और 2 कॉल सेंटर सीज, अंतर्राज्जीय गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार

वाराणसी(जनवार्ता)। साइबर अपराध पर सख्त कार्रवाई करते हुए वाराणसी साइबर सेल व थाना चौक पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्जीय गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मोतीझील महमूरगंज और माधोपुर सिगरा (बीएसएनएल ऑफिस के पास) स्थित दो फर्जी कॉल सेंटरों को सीज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

rajeshswari

अभियुक्त लोगों को गल्फ कंट्रीज, इजराइल, ओमान, कंबोडिया और साउथ अफ्रीका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए वसूलते थे। वीजा, पासपोर्ट, मेडिकल और फ्लाइट टिकट के नाम पर मोटी रकम ली जाती थी और पीड़ितों को फर्जी जॉब लेटर, वीजा और टिकट थमा दिए जाते थे। एयरपोर्ट पर पहुंचने पर लोगों को ठगी का पता चलता था। पुलिस ने मौके से लैपटॉप, 9 मोबाइल, 2 आधार कार्ड, पैन कार्ड, 4 सिम कार्ड, 8 डेबिट कार्ड, पासबुक, चेक बुक, पासपोर्ट, फर्जी वीजा, ऑफर लेटर और विज्ञापन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में राकेश यादव, मोहम्मद असलम, राहुल गुप्ता, अमित कुमार यादव, प्रियांशु प्रजापति और दो महिला सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना चौक में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस सराहनीय कार्रवाई में साइबर सेल और थाना चौक की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

#वाराणसीपुलिस #CyberCrime #FakeJobRacket #JobFraud #वाराणसीसमाचार #PoliceAction #CyberCell #FraudAlert #UPPolice #जनवार्ता

इसे भी पढ़े   चोरी की 10 मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *