पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के सुदृढ़ीकरण को 824 करोड़ का बिजनेस प्लान स्वीकृत
वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिए वित्तीय वर्ष 2025–26 का 824 करोड़ का बिजनेस प्लान स्वीकृत किया है। इस योजना के तहत विद्युत वितरण तंत्र को मजबूत कर उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
योजना के अंतर्गत 11 नए उपकेंद्रों का निर्माण, 25 नई 33 केवी लाइनों का निर्माण, 34 लाइनों का सुदृढ़ीकरण, 52 पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, 158 नई 11 केवी लाइनों का विभक्तिकरण तथा 7493 नए वितरण ट्रांसफार्मरों/परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि की जाएगी। साथ ही 2133 सुरक्षा संबंधी कार्य (जैसे VCB स्थापना, अर्थिंग आदि) भी कराए जाएंगे।
लगभग 50 करोड़ वितरण परिवर्तक नेटवर्क की सुरक्षा व एलटी कार्यों के लिए स्वीकृत किए गए हैं, जिससे ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं में कमी आएगी। इसके अलावा स्टोर की क्षमता वृद्धि, लो-वोल्टेज समस्या दूर करने हेतु कैपेसिटर स्थापना तथा इन-हाउस गुणवत्ता जांच के लिए हाई-टेक लैब की स्थापना भी योजना में शामिल है।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर कार्यदायी का चयन करें और आगामी गर्मियों से पहले सभी कार्य पूर्ण कर उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिलाया जाए।