रोहनिया में 1 किमी सड़क पर लगीं 85 सोलर लाइटें

रोहनिया में 1 किमी सड़क पर लगीं 85 सोलर लाइटें

विधायक ने किया लोकार्पण

वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति थमने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र के विधायक डॉ. सुनील पटेल ने मोहनसराय के अदलपुरा मार्ग पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 160.93 लाख रुपये की लागत से स्थापित 85 ऑल-इन-वन 120 वाट क्षमता वाली सोलर लाइटों का लोकार्पण किया।

rajeshswari

ये सोलर लाइटें मोहनसराय चौराहे से मिल्कीचक रेलवे ओवर ब्रिज के उस पार तक लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर सड़क के दोनों ओर लगाई गई हैं। विधायक डॉ. सुनील पटेल ने बताया कि इस परियोजना से रात्रि में यात्रा करने वाले लोगों को अंधेरे की समस्या से छुटकारा मिलेगा। विशेष रूप से रेलवे ओवर ब्रिज क्षेत्र में पहले अंधेरा होने से लोगों में भय बना रहता था, अब यह समस्या दूर हो गई है।

कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने इस पहल की जमकर सराहना की और विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। लोगों का कहना था कि अब रात के समय भी सुरक्षित आवागमन संभव हो सकेगा। विधायक ने क्षेत्र में प्रस्तावित अन्य विकास कार्यों की भी जानकारी साझा की।

लोकार्पण समारोह में वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता सत्य प्रकाश वर्मा और व्यवस्थापक रमाशंकर गुप्ता ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार वर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल ने प्रस्तुत किया।

समारोह में अपना दल (एस) के विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल, ओम प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान मनोज पटेल, रमाशंकर गुप्ता,
अमलेश मिश्रा, विनोद गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्ता (सोनू), तूफानी यादव, सुपरवाइजर गुड्डू, शीतला प्रसाद पटवारी, जेपी पटेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   पुणे में सड़क हादसा: पिकअप पलटने से सात श्रद्धालुओं की मौत, बीस से अधिक घायल

यह परियोजना न केवल क्षेत्र में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करेगी, बल्कि पर्यावरण-अनुकूल सौर ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा देगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *