श्रावण शिवरात्रि पर काशी में भव्य पुष्पवर्षा, गूंजा “हर हर महादेव”
वाराणसी (जनवार्ता) । श्रावण मास की पावन अवसर पर काशी नगरी एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और भक्ति से सराबोर हो उठी। बुधवार को पुलिस कमिश्नर श्री मोहित अग्रवाल एवं जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार द्वारा हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
पुलिस लाइन से उड़ान भरते हुए हेलीकॉप्टर ने सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम एवं उसके आसपास क्षेत्र में उड़ान भरी, जहां हजारों की संख्या में मौजूद शिव भक्तों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की गई। इसके बाद हेलीकॉप्टर कैथी क्षेत्र में स्थित प्राचीन श्री मार्कण्डेय महादेव मंदिर पहुंचा, जहां भक्तों पर फूल बरसाकर उन्हें आशीर्वादमय वातावरण प्रदान किया गया।
पुष्पवर्षा के इस दृश्य से अभिभूत श्रद्धालु “हर हर महादेव” के गगनभेदी उद्घोष के साथ शिवमय वातावरण में डूब गए। पुष्पों की बारिश ने जहां भक्तों के चेहरे खिला दिए, वहीं स्थानीय प्रशासन की यह अभिनव पहल श्रद्धालुओं के स्वागत और सम्मान की मिसाल बन गई।