श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की चौथी वर्षगांठ पर निकली भव्य शोभायात्रा
ढोल-नगाड़ों की थाप और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से भक्तिमय हो उठा वातावरण

वाराणसी (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 दिसंबर 2021 को लोकार्पित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नवीन स्वरूप के शनिवार को चार वर्ष पूरे हो गए। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शिव तांडव, नरमुंड माला धारण किए कलाकारों और मुंह से आग के गोले उगलते प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ढोल-नगाड़ों की थाप और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

शोभायात्रा हरिश्चंद्र कॉलेज से प्रारंभ होकर लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दशाश्वमेध घाट पर समाप्त हुई। इसमें रथों पर सवार कलाकारों ने विभिन्न स्वांग रचे, जिनमें गले में सर्प और नरमुंड माला पहने शिव भक्तों का तांडव विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा 15 से अधिक झांकियां निकाली गईं, जिनमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 विश्व कप विजय, काशी रोपवे परियोजना और अन्य समसामयिक विषयों को दर्शाया गया।
इस भव्य आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचे। ब्राजील से आई यूनाडिका ने कहा, “यह बहुत यूनिक अनुभव है, काशी बेहद खूबसूरत शहर है।” वहीं कनाडा के स्मिथ ने मंदिर और दृश्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
ज्ञानवापी मामले की वादी मंजू व्यास भी शोभायात्रा में शामिल हुईं और बोलीं, “आज काशी बम-बम बोल रहा है।” पुलिस ने पूरे मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के चार वर्षों में 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है।

