गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राजेश सिंह का कृषि विज्ञान संस्थान में भव्य स्वागत
वाराणसी (जनवार्ता)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान संस्थान, आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग ने अपने ही विभाग के प्राध्यापक प्रो0 राजेश सिंह को जो वर्तमान में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यज्ञलय के कुलपति पद पर आसीन हैं उनके प्रथम बार संस्थान आगमन पर उनके विभाग में स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर प्रो0 राजेश सिंह भाव विभोर दिखे। उन्होंने कहा कि अपनों के बीच में सम्मान पाने का अर्थ बहुत बड़ा होता है। मैं अपने सह कर्मी साथियों द्वारा दिये इस सम्मान के लिए सदैव आभारी रहूंगा। कुलपति ने यह भी कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएचयू की सेवा के लिए जो भी संभव होगा वह करते रहेंगे। प्रो0 सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के विकास के लिए शिक्षा को बाजार से जोड़ना नितान्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में उन्होंने पिछले डेढ़ वर्ष में 67 नये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम आरम्भ किये हैं।
इस अवसर पर निदेशक प्रो0 यशवन्त सिंह ने प्रो0 राजेश सिंह को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न भेंटकर अभिनन्दन किया। दक्षिणी परिसर के प्रोफेसर इन्चार्ज प्रो0 वी0के0 मिश्रा, वरिष्ठ प्रोफेसर जे0पी0 शाही तथा प्रो0 कार्तिकेय श्रीवास्तव ने भी अपने विचार प्रकट किये । इस कार्यक्रम में विभाग के सभी अध्यापक गण डॉ0 बी0 अरूण, डा0 ए0के0 सिंह, डॉ0 जयासुधा एस0, डॉ0 संदीप शर्मा तथा बड़ी संख्या में शोध छात्र एवं गैर शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे।पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रो0 पी0के0 सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 श्रवण कुमार सिंह ने किया।