वाराणसी में युवक की पीट-पीटकर हत्या
रॉड-लाठी और धारदार हथियार से हमला, दोस्त को बचाने में गई जान
वाराणसी (जनवार्ता) । जैतपुरा थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। रॉड, लाठी और धारदार हथियारों से हमला कर घायल किए गए युवक सूरज सोनकर की इलाज के सातवें दिन मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, पेट में गहरे घाव के कारण उसका अत्यधिक खून बह गया था।
घटना के बाद से ही हमलावर सोशल मीडिया पर परिजनों को धमकाते रहे और केस वापस लेने का दबाव बनाते रहे। सूरज की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन थाने पहुंचे और नामजद तहरीर देकर कठोर कार्रवाई की मांग की।
शनिवार, 16 अगस्त को सूरज अपने दोस्त अन्नू के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। इसी दौरान मनीष कुमार और अरुण ने दोनों को ढेलवरिया इलाके में रेलवे किनारे बुलाया। वहां पर धारदार हथियार से सूरज के पेट, कमर, सीने और पीठ पर ताबड़तोड़ वार किए गए। अन्नू को बचाने की कोशिश में सूरज के हाथों पर भी गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
घायल सूरज को पहले मंडली अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई, जिसके चलते उन्हें बाइक से ही सूरज को ट्रॉमा सेंटर ले जाना पड़ा।
इलाज के दौरान सातवें दिन सूरज ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल है और आरोपी आम लोगों का जीना मुहाल कर चुके हैं।
जैतपुरा थाने के एसओ बृजेश मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों में एक सप्ताह पहले झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश के चलते बच्चा और राहुल समेत अन्य ने हमला किया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी फिलहाल फरार हैं।