स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर एबीवीपी ने बाँटे सैकड़ों गर्म कपड़े
वाराणसी (जनवार्ता): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), वाराणसी जिला ने स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर भयंकर शीतलहर के बीच समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुंचकर एक सराहनीय सेवा कार्य किया। संगठन ने रोहनिया के बच्छांव गांव स्थित बनवासी बस्ती में असहाय एवं गरीब परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए।

स्टूडेंट फॉर सेवा अभियान के तहत चलाए गए इस कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंदों को शाल, स्वेटर, रजाई, मोजे और अन्य गर्म कपड़ों से राहत प्रदान की गई। जिला संयोजक राजमंगल सिंह ने कहा,
“यह केवल कपड़े बांटने का कार्य नहीं, बल्कि युवाओं में सेवा, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का प्रयास है। हम सभी छात्र-युवाओं से अपील करते हैं कि इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।”
उन्होंने बताया कि यह अभियान 11 जनवरी से प्रारंभ होकर 23 जनवरी (सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक चलेगा। इस दौरान वाराणसी के विभिन्न इलाकों में गर्म कपड़ों का वितरण, स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा जागरूकता एवं अन्य सेवा कार्य निरंतर चलाए जाएंगे।
इस अवसर पर राजातालाब नगर में संगठन की नगर कार्यकारिणी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन कर उनकी जयंती का हार्दिक स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रांत प्रमुख स्वालंबी भारत विनय पांडेय, सूर्यांश सिंह, शिवम पांडे, रजनीश तिवारी, अंशु, सुधांशु, शिवम कुमार, सतीश, राज सिंह राजू बनवासी, महेंद्र बनवासी, चंपा बनवासी, उर्मीला बनवासी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
एबीवीपी के इस मानवीय प्रयास से न केवल ठंड से पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत मिली, बल्कि युवा पीढ़ी में सेवा-भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी गहरा हुआ है।

