कैंट : धोखाधड़ी के मामले में 25 हजार का इनामिया अकाउंटेंट गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) । कैंट पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी अकाउंटेंट सौरभ गुप्ता को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर अर्दली बाजार स्थित सुविधा साड़ी प्रतिष्ठान से लगभग 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी और गबन का गंभीर आरोप है।

कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पीड़ित देवानंद सेवारमानी सप्पू ने अपने फर्म में मैनेजर/अकाउंटेंट के रूप में नियुक्त सौरभ गुप्ता पर माल के भुगतान के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था। आरोपी गबन की राशि लेकर फरार हो गया था और पिछले पांच वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से दूर था।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सौरभ गुप्ता अब गुरुग्राम के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पटेल नगर में छिपा हुआ है। मूल रूप से वह आदमपुर थाना क्षेत्र के गंगा नगर कॉलोनी का निवासी है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। आरोपी को वाराणसी लाकर पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस इस मामले में दो अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है। इस गिरफ्तारी से व्यापारियों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है, क्योंकि शहर में साड़ी व्यवसाय से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।

