एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने मेला करधना में किया भ्रमण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
वाराणसी (जनवार्ता)। राजातालाब क्षेत्र में चल रहे स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के भंडारा एवं करधना मेले में शनिवार को एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद व पुलिस बल के साथ पहुंचकर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने मेले में लगाए गए पुलिस प्वाइंट, ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। एसीपी श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद दिखाई दिया। एसीपी ने कहा कि मेले में शांति, सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
श्रद्धालुओं ने पुलिस की मौजूदगी को लेकर संतोष जताया और व्यवस्था की सराहना की।