यातायात नियमों के उल्लंघन पर एसीपी सारनाथ की सख्त कार्रवाई
गलत ढंग से खड़े ऑटो का चालान
वाराणसी (जनवार्ता) : सारनाथ के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विजय प्रताप सिंह ने बुधवार को आशापुर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई। अभियान के दौरान सड़क पर गलत तरीके से खड़े एक ऑटो रिक्शा को देखकर, जिससे यातायात बाधित हो रहा था, एसीपी स्वयं मौके पर पहुंचे और ऑटो का चालान करवाया।
एसीपी विजय प्रताप सिंह ने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए चलाया गया। उनकी इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।