किराया बकाया दुकानों पर कार्रवाई, तीन दुकानें सील
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्र के निर्देश पर बकाया किराया न जमा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें कैलगढ़ व्यवसायिक केंद्र योजना के अंतर्गत दुकान संख्या-12 (हरिनारायण) एवं दुकान संख्या-18 (महानन्द सिंह) को सील किया गया, जबकि दुकान संख्या-16 ( सुशीला देवी) द्वारा मौके पर ₹1,33,500 का भुगतान किया गया। इसी तरह नदेसर मीट मार्केट योजना की दुकान संख्या-4 ( बाबू हैदर) को भी सील किया गया।
इन दुकानों पर कई वर्षों से लाखों रुपये का किराया बकाया था। जबकि नोटिस जारी करने के बावजूद भुगतान न करने पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान सचिव ने स्पष्ट किया कि सभी दुकानदारों को 15 दिन की मोहलत दी गई है। यदि निर्धारित अवधि में बकाया जमा नहीं किया गया तो आवंटन निरस्त कर दुकानों की नीलामी ई-ऑक्शन से की जाएगी। इस अभियान में 8-10 और दुकानों को चिन्हित कर सीलिंग की तैयारी है।