नमो घाट पर दबाव बढ़ने पर ही लागू होगा डायवर्जन: एडीसीपी यातायात
वाराणसी (जनवार्ता)। शहर में बढ़ती भीड़ और आगामी नववर्ष के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्र ने प्रेस नोट जारी किया है। वही एक वीडियो संदेश के माध्यम से भी उन्होंने आमजन को आवश्यक जानकारी दी।

जिसमें उन्होंने बताया कि नववर्ष पर नमो घाट पर संभावित भारी भीड़ को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर यातायात डायवर्जन लागू किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल पड़ाव से राजघाट की ओर किसी भी प्रकार का आवागमन बंद नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि नमो घाट की ओर अत्यधिक दबाव की स्थिति उत्पन्न होती है, तभी अंतिम विकल्प के रूप में डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके अलावा शहर की नियमित यातायात व्यवस्था को यथासंभव सुचारू बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा।
बताया कि समस्त फोर व्हीलर वाहन, छोटे मालवाहक वाहन तथा इलेक्ट्रिक बसें पूर्व की भांति संचालित होती रहेंगी। यातायात पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें, ताकि नववर्ष के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

